दो कदम आगे

करारोपण अधिकारी श्रीकांत पाण्डेय आज सेवा निवृत्त हुए हैं

पाण्डेय जी 1987 को पंचायत विभाग में सचिव के रूप में सेवा प्रारंभ किए और सफलता पूर्वक 38 वर्ष के सेवा में अभी करा रोपण अधिकारी के रूप रहे हैं इन्होंने हमेशा अपने उच्च आदर्श को बरकरार रखते हुए अपने अधिकारियों का आदेश पालन किए इनकी सबसे बड़ी पूंजी है इनको कभी भी पूरे सेवा के दौरान नोटिस जारी नहीं किया गया इनको जिला एवं जनपद स्तर में टेक्स कलेक्शन करवाने केलिए प्रमाण पत्र मिला है पाण्डेय जी ग्रामीण क्षेत्रों में जिला स्तरीय शिविर में अच्छे से मंच संचालन करते थे संरपचो एवं जनपद सदस्य को शासन योजना के ट्रेनिंग देते थे इनको अधिनियम की काफी जानकारी थी हमेशा अधिकारी गण विभिन्न विषयों में सुझाव लेते थे सबसे बड़ी बात सचिव, संरपच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं अधिकारी वर्ग। कर्मचारी युनियन लोकप्रिय रहे हैं इनकी आगे रिटायर्ड लाईफ अच्छा रहे श्रीकांत पाण्डेय जी को शुभकामनाएं बधाई सीईओ सर रायगढ़ श्री राजेश साहू, सीईओ लेलुंगा श्री सनत नायक नायब तहसीलदार श्री सुरेंद्र कश्यप जिलाआडिटर श्री सुरेश पटेल एडिशनल सीईओ श्रीमती रोशनी दुबे उपभियंता श्री राजेश तिवारी श्री धर्मेन्द्र साव नरेगा पी ओ श्री रिशी गणेशन श्री धर्मेंद्र वैस , श्री नरेंद्र पर्वत श्री कली मुल्ला , श्री देवेंद्र पटेल साईं कंप्यूटर के संचालक श्री रवि सर करा रोपण श्री शैलेंद्र कशयप श्री फिरत राम डनसेना श्री महेंद्र मेहर श्री चंद्रशेखर देवांगन श्री शिशुपाल सिंह श्री घासीया निषाद श्री लालेंद्र पटेल श्री दुलार सिंह पटेल श्री अंन्थेस तिग्गा जिला सचिव संघ जिला अध्यक्ष श्री लोकनाथ जेना जिला संघ सचिव श्री श्याम चौहान सचिव संघ के जनपद अध्यक्ष श्री रोशन पटेल सचिव श्री हीरालाल चौधरी श्री जीवन पटेल श्री मिकेतन चौहान श्री वीरेंद्र सिदार कैलाश बारीक धनुर्जय बारिक जगदीश साव दुष्यंत जानी रघु सिंह, महिला सचिव श्रीमती रक्षा शर्मा, श्रीमती गंगा सिदार श्रीमती सुनीता भगत श्रीमती डोलेश्वरी साहू श्रीमती नमिता सिदार, श्री सर्वनाथ डनसेना, ललिता जी, सुरेश, तरुण केटरिंग वाले जय श्रीकांत पाण्डेय जी कुछ मित्र श्री अलकेश श्रीवास्तव, श्री सुदेश पाण्डेय, श्री राजेश नंदे भतीजा श्री सतीश पांडेय उपस्थित रहे हैं

Exit mobile version