● ** *रायगढ़, 29 जून 2025* — जिले में अवैध शराब पर रोक लगाने के क्रम में चक्रधरनगर पुलिस ने आज ग्राम नटवरपुर में दो अलग-अलग कार्रवाइयों को अंजाम देकर कुल 26 लीटर महुआ शराब जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को नटवरपुर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई में पुलिस टीम ने नटवरपुर जंगल के रास्ते में घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम कमल धनवार (34 वर्ष) पिता हुलव धनवार निवासी नटवरपुर, थाना चक्रधरनगर बताया। उसके कब्जे से 10 लीटर और 5 लीटर वाले प्लास्टिक जरीकेन में कुल 15 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 1500 रुपये है। इसी क्रम में दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने ग्राम नटवरपुर पहुंच मार्ग पर मुखबिर सूचना पर एक मोटरसाइकिल सवार को रोका, जो अवैध शराब परिवहन कर रहा था। आरोपी ने अपना नाम फुलसिंह धनवार (35 वर्ष) पिता पुसाउ धनवार निवासी ग्राम नटवरपुर थाना चक्रधरनगर बताया। उसके पास दो 5-5 लीटर के प्लास्टिक जरीकेन एवं एक लीटर की प्लास्टिक बोतल में कुल 11 लीटर कच्ची महुआ शराब मिली। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक CG 13 BE 5856 भी जब्त की गई है। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 291/2025 व 292/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ लगातार सख्त अभियान जारी है। अवैध शराब के खिलाफ हुई इस कार्रवाई में एएसआई नंद कुमार सारथी, आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, रवि कुमार साय, आरक्षक मिनकेतन पटेल, रूपराम साहू, एलिशा टोप्पो और माधुरी राठिया सक्रिय रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *