Site icon दो कदम आगे

सड़क सुरक्षा की उड़ रही धज्जियां

** यह वीडियो दिनांक 25 जून 2025 समय लगभग 12.10 का ग्राम सामारुमा थाना पूंजी पथरा का हैं। जहां 18 साल से कम उम्र का बच्चे को बालकों के द्वारा गाड़ी चलाने के अनुमति दी गई है। जिसमें बेहीचक बिना किसी डर के तीन सवारी बाइक, दो पहिया गाड़ी नंबर CG 13 UG 2220 चल रहा है । न तो बच्चा नाम बताने को तैयार नहीं नहीं किसी प्रकार की चिंता है। देखना यह है कि शासन इन बच्चों पर या उनके अभिभावक पर क्या दण्ड आत्मक कार्रवाई करती है।

Exit mobile version