Site icon दो कदम आगे

चित्रकूट में मंडल अध्यक्ष से हार गए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज:-डिग्री साहू

रायगढ़ में बेजा कब्जा प्रभावितों से मुलाकात करने आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से सभापति डिग्री साहू ने पूछा प्रदेश अध्यक्ष जी आज आपको रायगढ़ की जनता को यह भी बताना चाहिए प्रदेश अध्यक्ष और सांसद रहते हुए चित्रकूट विधान सभा में भाजपा के मंडल अध्यक्ष से चुनाव क्यों हार गए? आपके विधान सभा की जनता को आप संतुष्ट नहीं कर पाए तो रायगढ़ की जनता आपसे कैसे सहमत होगी। तोड़ फोड़ से प्रभावित जिस गरीब जनता से मिलने जा रहे है उसे पहले ही पक्के आवास में शिफ्ट किया जा चुका है और उनकी समुचित व्यवस्था की जा रही है। प्रभावितों से मिलने के बाद रायगढ़ में आप विकास की राजनीति से आए बदलाव को भी देखिएगा ।भाजपा के विधायक ओपी चौधरी के प्रयासों से एक साल के अन्दर चारों ओर चमचमाती गुणवत्ता पूर्वक डामर सड़के बन चुकी है आदर्श सब्जी मंडी,नालंदा परिसर, ऑक्सी जोन का काम तेजी से शुरू हो चुका है। 44 करोड़ की लागत से मेरिन ड्राइव का टेंडर जारी हो चुका है। कायाघाट पुलिया के लिए 8.22 करोड़ स्वीकृत किए जा चुके है। रायगढ़ जिले में प्रवेश करने वाले सभी मार्ग फोर लेन से जुड़ेंगे। पांच सालो में आपकी सरकार विकास की एक ईंट नहीं रख पाई और संजय कॉम्प्लेक्स हेतु स्वीकृति 15 करोड़ का इच्छा शक्ति के अभाव में शुरू नहीं कर पाई। रायगढ़ की जनता की ओर से सभापति डिग्री साहू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से पूछा भाजपा 18 महीनों का हिसाब से रही है आप रायगढ़ के कांग्रेस विधायक रहे प्रकाश नायक का पांच सालो का हिसाब भी देते जाइए।

Exit mobile version