Site icon दो कदम आगे

आरएएमपी योजनान्तर्गत स्टॉक मार्केट लिस्टिंग पर कार्यशाला आयोजित

***एमएमई एक्सचेंज में लिस्टिंग की प्रक्रिया व इससे जुड़ी जानकारी प्रदान की गई*रायगढ़, 12 जून 2025/ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों हेतु अल्टरनेटिव फाइनेंसिंग को बढ़ावा देने के लिए आज जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ में स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग किए जाने पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर विषय-विशेषज्ञों ने विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों तथा उपस्थित चाटर्ड एकाउन्टेन्ट्स को एमएमई एक्सचेंज में लिस्टिंग की प्रक्रिया व इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कई उद्योग इकाईयों ने स्टॉक मार्केट एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने हेतु अपनी गहरी रूचि दिखाई। मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों की समस्त जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। कार्यशाला में जिला पंचायत रायगढ़ के सदस्य व सभापति श्री गोपाल अग्रवाल, विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री अविक गुप्ता चीफ मैनेजर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, पूर्वी क्षेत्र कोलकाता तथा श्री प्रवीन, सीनियर एक्जीक्यूटिव, अर्नेस्ट एण्ड यंग रायपुर उपस्थित रहे।

Exit mobile version