Site icon दो कदम आगे

युवती से छेड़छाड़ मामले में महिला थाना की त्वरित, 24 घंटे के भीतर छेड़खानी के आरोपी को भेजा जेल

रायगढ़, — महिला थाना रायगढ़ में दर्ज एक गंभीर शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। घटना 9-10 जून की मध्यरात्रि करीब ढाई बजे की है, जब रायगढ़ के बीड़पारा निवासी मोहम्मद दानिश उर्फ चीकू ने एक स्थानीय युवती के घर में जबरन घुसकर छेड़छाड़ की।
युवती द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने घर का दरवाजा खटखटाया, जिसे उसकी मां ने खोला। उसी दौरान आरोपी ने उसे धक्का देकर घर में घुसते हुए युवती से अभद्र हरकत की। पीड़िता के विरोध और शोर मचाने पर घर के अन्य सदस्य जाग गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई। आरोपी मोहम्मद दानिश उर्फ चीकू, उम्र 19 वर्ष, निवासी बीड़पारा रायगढ़ को गिरफ़्तार कर अपराध क्रमांक 12/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 331(5), 74, 75 BNS के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर के साथ सहायक उप निरीक्षक सरस्वती महापात्रे, विल्फ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक संदीप भगत और आरक्षक राजेश उरांव की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता को सुरक्षा और न्याय दिलाने की दिशा में तत्परता दिखाई है।

Exit mobile version