Site icon दो कदम आगे

स्टॉक मार्केट एक्सचेंज में लिस्टिंग पर कार्यशाला 12 जून को

रायगढ़, 10 जून 2025/ राज्य में आरएएमपी योजना के क्रियान्वयन के तहत स्टॉक मार्केट एक्सचेंज के माध्यम से अल्टरनेटिव फाइनेंसिंग पर 12 जून 2025 को प्रात: 10 बजे से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, लोचन नगर पहाड़ मंदिर रोड रायगढ़ में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में एसएमई एक्सचेंज में लिस्टिंग की प्रक्रिया और इससे संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाएगी।
मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायगढ़ द्वारा जिले के समस्त सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के प्रतिनिधियों व अन्य संबंधित कार्यकारी विशेषज्ञों से कार्यशाला में भाग लेने हेतु अपील की गई है।

Exit mobile version