रायगढ़, 10 जून 2025/ सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत पूरक पोषण आहार व्यवस्था अंतर्गत रेडी टू ईट फोर्टिफाईड आटा का परियोजना स्तर पर स्थापित यूनिट के माध्यम से निर्माण एवं आपूर्ति हेतु बाल विकास परियोजना-रायगढ़ शहरी, रायगढ़ ग्रामीाण, तमनार, घरघोड़ा, लैलूंगा, मुकडेगा, धरमजयगढ़ एवं कापू तथा खरसिया, जिला-रायगढ़ अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूह का चयन किए जाने अभिरूचि का प्रस्ताव जारी कर आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसमें निर्धारित तिथि व समय तक प्राप्त आवेदनों से पात्र व अपात्र एवं अंकों के विवरण सूची जारी कर 4 जून तक दावा-आपत्ति मंगाए गए थे। जिसमें प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण 5 जून को जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा किया जाकर अंतिम चयन एवं प्रतीक्षा सूची तैयार किया गया है। उक्त सूची कार्यालय के सूचना पटल व रायगढ़ जिले के वेबसाईट https://raigarh.gov.in में अवलोकन कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
महिला स्व-सहायता समूहों के चयन हेतु अंतिम चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी
