Site icon दो कदम आगे

एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने हेतु 12 जून से आगामी दिनांक तक यहां लगेंगे शिविर

रायगढ़/ जिला परिवहन द्वारा एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने हेतु 12 जून 2025 से आगामी दिनांक तक प्रात: 10 बजे से जिले के सभी जनपद में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए गए है। वाहन चालक उक्त मोबाइल नंबर संपर्क कर सकते है।
इसी कड़ी में रायगढ़ जनपद में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए मोबा.नं.92021-73820 में संपर्क कर सकते है। इसी तरह खरसिया जनपद में मोबा.नं. 79870-06730, 98274-80926, पुसौर जनपद में मोबा.नं.99382-16164, तमनार जनपद में मोबा.नं.8770778640, घरघोड़ा जनपद में मोबा.नं. 9302740057, धरमजयगढ़ जनपद में मोबा.नं.8839227177 तथा लैलूंगा जनपद में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए मोबा. नं.83191-82386 में संपर्क कर सकते है।

Exit mobile version