Site icon दो कदम आगे

वेदमणि का निधन संगीत कला के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति:- ओपी चौधरी

रायगढ़ :- वेदमणि सिंह ठाकुर के निधन को कला क्षेत्र की अपूरणीय क्षति निरूपित करते हुए विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने कहा 97 वर्षीय संगीत साधक, चक्रधर सम्मान से अलंकृत कलागुरु वेदमणि सिंह ठाकुर ‘बेदम’ जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। अपनी कला साधना से रायगढ़ को सांस्कृतिक राजधानी का गौरव दिलाने वाले वेदमणि गुरुजी का निधन कला और संस्कृति जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।

Exit mobile version