* । 2024 में NEET PG की परीक्षा दो पालियो में की गई थी जिससे विद्यार्थी काफी परेशान हुए थे। प्रथम पाली का पेपर काफी सरल था और दूसरी पाली का पेपर काफी टॉप था। इस वजह से ग्रेस मार्क्स सेकंड पाली वाले विद्यार्थियों को दिया गया था ।इस समस्या को खत्म करने हेतु सुप्रीम कोर्ट ने WP 456 /2025 (Aditi and ors verses National Board of Examination in Medical Sciences and Others) की सुनवाई करते हुए 2/6/ 2025 को आदेश पारित किया की NEET PG 2025 सिंगल पाली में होगी । जिसके कारण NEET PG 2025 परीक्षा को स्थगित करना पड़ा एवं नई समय सारणी शीघ्र ही जारी की जाएगी ।इससे विद्यार्थी एवं पलकों को काफी राहत मिली है जो बहुत दूर दराज इलाकों से आकर परीक्षा देने के लिए इंतजार करना पड़ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *