वार्ड पार्षद अनुपमा ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
रायगढ़ , वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन पत्र देकर मांग की है कि व्यस्ततम बैकुंठपुर मोहल्ले के कुछ महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य हैं जो वार्ड क्रमांक 14 बैकुंठपुर से अन्य मार्गों को जोड़ते है का निर्माण कार्य मोहल्ले के बाशिंदों व वार्ड पार्षद अनुपमा द्वारा समय समय पर मांग करने के बावजूद भी निगम प्रशासन की उदासीनता के कारण रुका हुआ है साथ इसके अतिरिक्त भी नए सड़क निर्माण बाबत भी मांग आयुक्त को पार्षद द्वारा सोपे ज्ञापन में की गई है ।
विदित हो कि सत्तीगुड़ी चौक से बैकुण्ठपुर कुंआ से लेकर कोतरा रोड, बैकुण्ठपुर से गौशालापारा जिन्दल टेक्टाईल तक की बी.टी. रोड अत्यंत ही खराब व जगह-जगह पर अमृत मिशन के कारण गढ्ढे हो गये हैं व जगह जगह मार्ग जर्जर हो चुके है जिसके चलते आवाजाही सुगम नहीं है। अपने ज्ञापन पत्र में अनुपमा ने बताया कि जहां एक ओर शहर के मुख्य मार्ग की सडकों का डामरीकरण हो रहा है वहीं इस व्यस्तम मार्ग का निर्माण कार्य नहीं होना समझ से परे है। चूंकि उक्त क्षेत्र के रहवासी व वार्डवासी के द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि सडक का निर्माण अतिशीघ्र करवायें ताकि यातायात व आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पड़े।
ज्ञापन में आयुक्त महोदय से अनुरोध किया गया है कि इन प्रभावित सडक का निर्माण इसलिए भी जरूरी है कि इन मोहल्लों से ढिमरापुर कार्मेल स्कूल कोतरा रोड की ओर बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है व जर्जर सड़कों के चलते रोजाना दुर्घटनाएं होती रहती हैं अतएव इस विषय पर निगम प्रशासन को गंभीर होकर त्वरित कार्यवाही करना अतिआवश्यक है। इसलिए उक्त सडक का निर्माण कराने हेतु तत्काल निर्देशित करें ताकि वार्डवासियों की समस्या का समयानुसार समाधान हो सके।