Site icon दो कदम आगे

एचएसआरपी नंबर प्लेट हेतु आरसी बुक में मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक

जिला परिवहन विभाग ने नंबर अपडेट कराने जारी किया व्हाट्सअप नंबर

एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने 31 मई को लगेंगे शिविर

रायगढ़/ परिवहन विभाग द्वारा अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहन में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाए जाने हेतु परिवहन कार्यालय रायगढ़ द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एचएसआरपी नंबर प्लेट हेतु पंजीयन पुस्तिका (आरसी) में मोबाईल नम्बर लिंक होना आवश्यक है। मोबाईल नम्बर लिंक नहीं होने की स्थिति में एचएसआरपी नंबर प्लेट अपडेट की प्रक्रिया में असुविधा हो रही है। मोबाइल नंबर अपडेट हेतु सीटीजन साइट से आवेदन कर प्राप्त रसीद को दिए गए मोबाइल नंबरों में वाट्सअप करें। अथवा आवेदक अपना आधार कार्ड, आरसी कार्ड एवं स्वयं का मोबाइल को नंबर दिए गए उक्त मोबाइल नंबर में 9691990465, 9753935458, 8770785575, 7879310827 में वाट्सअप करें।
एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने 31 मई को यहां लगेंगे शिविर
जिला परिवहन द्वारा एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने हेतु जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे है। इसी कड़ी में 31 मई 2025 को पुसौर के सरकारी अस्पताल, नगर पंचायत के पास शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह धरमजयगढ़ के सेन्ट्रल बैंक के सामने, घरघोड़ा छाल रोड, तमनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, घरघोड़ा में तहसील ऑफिस के पास, लैलूंगा में जनपद पंचायत, खरसिया में टाउन हॉल मैदान सामुदायिक भवन एवं रायगढ़ में गुप्ता इलेक्ट्रानिक कोतरा रोड तथा किरोड़ीमल रायगढ़ में शिविर का आयोजन किया जाएगा। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत बरमकेला में छत्तीसगढ़ ऑटो पार्टस के पास तथा सारंगढ़ में आदर्श पेट्रोल पंप के सामने, अपेक्स बैंक के बगल में प्रतापगंज में शिविर का आयोजन होगा। उक्त शिविर प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा।

Exit mobile version