Site icon दो कदम आगे

तलईपल्ली कोयला खदान से अब अन्य ग्राहकों को भी मिलेगा कोयला

एनटीपीसी तलईपल्ली ऊर्जा संयंत्रों के अलावा खोलेगी कोयला बिक्री, 28 मई को क्लाइंट साइट विजिट

घरघोड़ा। तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना से एनटीपीसी द्वारा अब अपने ऊर्जा संयंत्रों के अलावा अन्य ग्राहकों को भी कोयला बेचा जाएगा। इसके लिए 28 मई को प्री-बिड बैठक और क्लाइंट साइट विजिट का आयोजन किया जा रहा है। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के तहत आने वाली इस खदान से देशभर के व्यापारियों की बड़ी संख्या में आने की संभावना जताई जा रही है।

एनटीपीसी करीब 2 लाख मीट्रिक टन कोयला बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। बिक्री प्रक्रिया मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएसटीसी) www.mstcindia.co.in/ के माध्यम से 6 जून को शुरू की जाएगी।

28 मई को आयोजित साइट विजिट में संभावित खरीदार खदान का दौरा कर सकेंगे, जिससे बोली प्रक्रिया में पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।

Exit mobile version