Site icon दो कदम आगे

ग्राम बिजना में दबिश देकर तमनार पुलिस ने पकड़ी 30 लीटर अवैध महुआ शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, — थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांकर के नेतृत्व में तमनार पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत ग्राम बिजना में दबिश देकर 30 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की है। आरोपी शत्रुघ्न साहू को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बीते 22 मई को तमनार पुलिस की टीम ग्राम खुरुसलेंगा व बिजना क्षेत्र में शिकायतों की जांच व संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी एकत्र कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बिजना निवासी शत्रुघ्न साहू अपने घर के आंगन में महुआ शराब छिपाकर बेचने की तैयारी कर रहा है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी को अवगत कराकर गवाहों के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापामार कार्रवाई की।
घर में मौजूद शत्रुघ्न साहू से पूछताछ की गई, जहां शुरुआत में वह शराब रखने की बात से इनकार करता रहा। लेकिन बाद में उसने कबूल किया कि वह महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है और आंगन के कोने में बोरी से ढंककर दो प्लास्टिक जरीकनों में शराब छिपाकर रखा है। तलाशी लेने पर एक जरीकन में 20 लीटर और दूसरे में 10 लीटर कुल 30 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 3,000 रुपये है।
आरोपी शत्रुघ्न साहू, पिता स्व. फुलसाय साहू, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम बिजना थाना तमनार, को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध थाना तमनार में धारा 34(2), 59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांकर के साथ प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, महिला आरक्षक उषा रानी तिर्की और आरक्षक अमरदीप एक्का की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version