Site icon दो कदम आगे

जूटमिल पुलिस की बनसिया में शराब रेड: 10 लीटर महुआ शराब जब्त, आरोपी गणेश जाटवर गिरफ्तार

● ** *19 मई, 2025 रायगढ़* । आज दिनांक 19 मई 2025 को थाना जूटमिल पुलिस ने ग्राम बनसिया में दबिश देकर अवैध रूप से महुआ शराब रखने और विक्रय करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में पुलिस ने आरोपी के घर से 10 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी जूटमिल प्रशांत राव को सूचना मिली थी कि बनसिया निवासी गणेश जाटवर अपने घर में अवैध रूप से शराब तैयार कर बेच रहा है। सूचना मिलते ही महिला प्रधान आरक्षक क्लोस्टिका खरे, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और शशिभूषण साहू के साथ पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। आरोपी गणेश जाटवर मौके पर मौजूद मिला। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके मकान के पटाव से 10 लीटर की क्षमता वाली डिब्बे में अवैध महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना जूटमिल में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई है। इस रेड कार्यवाही में पेट्रोलिंग ड्यूटी में तैनात आरक्षक सुशील यादव और नरेश रजक की भी विशेष भूमिका रही। थाना जूटमिल पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने ग्राम बनसिया और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबार पर सख्त संदेश दिया है।

Exit mobile version