Site icon दो कदम आगे

ग्राम नवागांव में चक्रधरनगर पुलिस की दबिश में 8 लीटर महुआ शराब जब्त, आरोपी श्याम लाल पाव आबकारी एक्ट में गया जेल

रायगढ़* । थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 18 मई 2025 को ग्राम नवागांव में दबिश देकर पुलिस ने अवैध महुआ शराब रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम नवागांव निवासी श्याम लाल पाव नामक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बेचने की तैयारी कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद चक्रधरनगर पुलिस की टीम ने मौके पर रेड कार्यवाही की, जहां आरोपी श्याम लाल पाव पिता पांडव पाव, उम्र 27 वर्ष निवासी नवागांव, को पकड़कर उसके कब्जे से दो जरीकेन में कुल 8 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 800 रुपये है।
आरोपी के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 204/2025 अंतर्गत धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। विधिवत गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल वारंट पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
इस रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रवि साय, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक अभय यादव और मिनकेतन पटेल की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version