Site icon दो कदम आगे

लोगों को मिल रही है सुशासन तिहार शिविर से त्वरित निराकरण-महापौर चौहान

267 आवेदनों का किया गया समाधान शिविर में निराकरण

रायगढ़। शासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने एवं निगम की सेवाएं व सुविधाओं का लाभ दिलाने सुशासन तिहार का आयोजन किया गया है। तृतीय चरण के शिविर में हितग्राहियों को उनके आवेदन पर त्वरित निराकरण मिल रही है।

सोमवार की सुबह 10:00 बजे से रायगढ़ स्टेडियम में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर वार्ड क्रमांक 21, 22, 23, 24, 47 एवं 48 के लिए थे। प्रथम चरण के शिविर में यहां 278 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 267 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष 11 आवेदनों को निगम से पृथक अन्य विभागों में निराकरण के लिए भेजा गया है। आज के शिविर का महापौर श्री जीवर्धन चौहान, सभापति श्री डिग्री लाल साहू, एम आई सी सदस्य श्री पंकज कंकरवाल, श्री मुक्तिनाथ बबुआ, श्रीमती त्रिवेणी डहरिया, पार्षद श्री अजय शंकर मिश्रा द्वारा निरीक्षण किया गया एवं हितग्राहियों से उनके समाधान की स्थिति की जानकारी ली गई। इस दौरान महापौर श्री चौहान, सभापति श्री साहू सहित एमआईसी सदस्य एवं पार्षद, जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। महापौर श्री चौहान ने कहा कि सुशासन तिहार से लोगों को उनकी मांग एवं शिकायत के अनुरूप त्वरित निराकरण मिल रही है। हितग्राहियों को उनके आवेदनों पर निराकरण की स्थिति की जानकारी भी दी जा रही है। इसमें निर्माण संबंधी आवेदनों पर निगम के तकनीकी विभाग को स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए। सभी के आवेदनों पर समय सीमा पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
नए 206 आवेदन हुए प्राप्त

आज के शिविर में 206 हितग्राहियों द्वारा नया आवेदन किया गया। इसमें अधिकांश आवेदन राशन कार्ड, पट्टा की मांग, महतारी वंदन योजना, मजदूर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित है। सभी आवेदनों पर त्वरित निराकरण करने और हितग्राहियों को इसकी सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version