घरघोड़ा : विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के समर्पित रहा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शास. उच्च. माध्य. विद्यालय रायकेरा ने शिक्षण सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षा दसवीं एवं बारहवीं में शत- प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाकर शासकीय विद्यालयों के मध्य एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।शिक्षण सत्र में कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में58 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 39 प्रथम श्रेणी एवं 19 द्वितीय श्रेणी कक्षा बारहवीं में 39 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें 24प्रथम श्रेणी एवं 15 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होकर सफलता अर्जित की। इस प्रकार ग्रामीण सुदूर अंचल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में शिक्षा विकास की यह सफलता अन्य शासकीय विद्यालयों के मध्य अनुकरणीय कही जा सकती है। बोर्ड परीक्षा के ठीक पहले 05/02/2025 को जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के.व्ही. राव के विद्यालय भ्रमण के दौरान दिए गए परीक्षा उपयोगी टिप्स ने विद्यार्थियों पर ऐसा असर डाला की विद्यालय का कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 100% परीक्षा परिणाम प्राप्त हुए| प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार कर्ण ने छात्र-छात्राओं के निरंतर परिश्रम के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की शिक्षण सत्र के प्रारंभिक माह से ही कुशल कार्य योजना, पालकों की विद्यालयीन शिक्षा के प्रति सहभागिता को सफलता का आधार बताते हुए छात्राओं को बधाई दी है।परीक्षा प्रभारी राम कुमार पटेल ने बोर्ड परीक्षाओं के साथ स्थानीय परीक्षा के भी परिणाम बेहतर होने की जानकारी दी तथा उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले के 41 सेजस विद्यालय मे सेजस रायकेरा विद्यालय कक्षा 10वीं एवं 12वीं दोनों में 100% रिजल्ट देने में कामयाब रहा है।रायकेरा विद्यालय शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सदैव प्रयत्नशील रहा है जिसका उचित परिणाम विद्यार्थियों को मिलता रहा है।
