Site icon दो कदम आगे

सड़क बाधा पर जुर्माना कार्यवाही,दो लोगों पर लगाया अर्थदंड

रायगढ़। शहर के मुख्य मार्ग हंडी चौक स्थित जनता रूई भंडार के द्वारा सड़क पर रुई एवम गद्दा को फैला कर व्यापार किए जाने पर निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देशानुसार 5 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया उक्त दुकानदार द्वारा बार समझाइश के बावजूद भी सड़क बाधा किया जा रहा था ।
वहीं विनोबा नगर बोईरदादर में सुनील कुमार पन्ना के द्वारा बिना अनुमति निर्माण कार्य किए जाने और सड़क की जमीन पर कॉलम बनाए जाने तथा आवागमन को अवरुद्ध करने के कारण 5 हजार का जुर्माना लगाकर भवन निर्माण को रोका गया।

Exit mobile version