समाज के विस्तार एवं संगठन की मजबूती हेतु जिला महिला समिति एवं जिला युवा समिति बनाया जायेगा – अरुण पंडा
भवन निर्माण समिति का आमसभा में अनुमोदन
रायगढ़/जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति रायगढ़ के आमसभा में समिति का गठन इंदिरा विहार में सम्पन्न हुआ जिसमे सर्वसम्मति से तीसरी बार अरुण पंडा को समाज का जिलाध्यक्ष बनाया गया।संगठन के सभी पदों व कार्य कारिणी को बायलॉज अनुसार गठन किया गया।
बैठक का शुभारंभ भगवान जगन्नाथ के पूजा अर्चना से प्रारम्भ हुआ संगठन के सहसचिव प्रशान्त शर्मा ने प्रारम्भिक संचालन करते हुये उपस्थित जन समुदाय से सभापति चयन हेतु नाम आमंत्रित किया, जिसमें सर्व सम्मति से समाज के वरिष्ठ श्रीटिकेश्वर मिश्रा, श्री दयानंद पंडा एवं श्री चित्रसेन शर्मा को सभापति नियुक्त किया गया।
सभा की गरिमा बढ़ाते हुए मंच पर प्रदेश महासचिव सत्यदेव शर्मा, जिलाध्यक्ष अरुण पंडा, भूतपूर्व जिलाध्यक्ष बद्रीप्रसाद मिश्रा तथा वरिष्ठ समाजसेवी अभयचरण पंडा को सम्मानित किया गया।
संगठन के कोषाध्यक्ष नीलांचल पंडा ने बीते तीन वर्षों का आय-व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें भवन निर्माण से संबंधित आय-व्यय सहित सभी का विस्तार से उल्लेख किया गया। इसके पश्चात् संगठन के विभिन्न पदों के चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिये जिलाप्रवक्ता अक्षय होता को संचालन की जिम्मेदारी दी गईं।चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही पहले अध्यक्ष पद पर अरुण कुमार पंडा को उपस्थित विप्रजनों ने करतल ध्वनि और एकस्वर से निर्वाचित किया।उपाध्यक्ष पद हेतु लैलूंगा तहसील से भवानी पंडा,घरघोड़ा से सुशील होता,तमनार से नेहरू लाल शर्मा,रायगढ़ शहर से दिनेश शर्मा,रायगढ़ ग्रामीण से जन्मजय नन्दे,पुसौर (शहर) के विप्रजनों में आपसी सहमति नहीं बनने के कारण वर्तमान में रिक्त घोषित किया गया.
जिला समन्वयक शान्तनु पंडा ,सचिव अशोक पंडा,कोषाध्यक्ष नीलांचल पंडा,सहसचिव प्रशान्त शर्मा व प्रवक्ता अक्षय होता तथा मीडिया प्रभारी दीपक आचार्य को सर्वसम्मति से निर्वाचित होने की घोषणा की गईं.
कार्यकारिणी सदस्य भी तहसीलवार चुने गए, जिनमें लैलूंगा तहसील से ओमप्रकाश शर्मा,रोशन पंडा व श्रीमति प्रभाषिनी पंडा, घरघोड़ा तहसील से प्रकाश पंडा चक्रधर शर्मा श्रीमती मानसी मिश्रा, तमनार तहसील से योगेन्द्र शर्मा मनोज मिश्र श्रीमती ममता शर्मा, रायगढ़ शहर से मधुसुदन रथ संतोष होता श्रीमती निर्मला महापात्र, रायगढ़ ग्रामीण से गौतम आचार्य डॉ० सुरेश शर्मा श्रीमती वंदना महापात्र व पुसौर को रिक्त रखा गया है, संरक्षकगण में दयानंद पंडा,बद्रीप्रसाद मिश्रा, पैतराम सतपथी, टिकेश्वर मिश्रा,मनोहर नन्दे को नियुक्त किया गया।भवन निर्माण समिति से संबंधित आय-व्यय का लेखा-जोखा पूर्व कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत कर, संबंधित दस्तावेज नवनियुक्त पदाधिकारी को सौंपा गया।
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अरुण पंडा ने कहा कि यह सभा संगठन के सामाजिक एकजुटता, सेवा भावना एवं भविष्य के कार्यों के प्रति गंभीरता को दर्शाती है।समस्त सम्मननिय विप्रजनों ने मुझे लगातार तीसरी बार अध्यक्ष का दायित्व दिया है मैं समाज हित मे हमेशा की तरह तन मन धन से पूर्ण समर्पण भाव से खरा उतरने का प्रयास करूंगा,समाज को विस्तार करते हुए संगठित करने के लिये
जिला युवा समिति एवं जिला महिला समिति का गठन किया जाएगा साथ ही वर्तमान भवन निर्माण समिति को कार्य पूर्ण होने तक यथावत रखने का निर्णय लिया गया है।