रायगढ़ । कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर एक बार फिर सख्त कार्रवाई करते हुए 09 मई 2025 को रामभांठा मैदान में एक युवक को स्कूटी में महुआ शराब ले जाते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी युवक जुपीटर स्कूटी में शराब लेकर रामभांठा की ओर से कोतरारोड जा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को पहले ही मिल गई थी। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के निर्देश पर प्रधान आरक्षक लोमस राजपूत और आरक्षक संजय चौहान ने रामभांठा मैदान में घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को स्कूटी क्रमांक CG 13 BD 8923 सहित रोका।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम अमन कुमार घिडोणा पिता स्व. चैतराम घिडोणा उम्र 20 वर्ष निवासी फाटकपारा कलमी थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ बताया। जब पुलिस ने स्कूटी की तलाशी ली तो उसकी डिक्की से प्लास्टिक के पन्नी में भरा हुआ कुल 6 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ, जिसे आरोपी ने बिक्री हेतु ले जाना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्कूटी जिसकी कीमत लगभग ₹60,000 बताई गई और ₹1,200 मूल्य की 6 लीटर महुआ शराब जब्त कर ली। संपूर्ण कार्रवाई गवाहों की उपस्थिति में की गई और आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *