वर्षा पूर्व नालों की सफाई के शहर सरकार ने कमर कसी

आम जनता की परेशानियों के मद्देनजर नगर निगम ने शुरू किया नालों की सफाई का श्रीगणेश

महीने भर तक शहर में चलेगा अभियान, नहीं होगी जल भराव की स्थिति

रायगढ़:- वर्षा पूर्व आम जनता को जल भराव की विकट स्थिति से बचाने नालों की साफ सफाई के लिए जीवर्धन की शहर सरकार ने कमर कस ली है। स्वयं जीवर्धन सड़क में उतर कर वस्तु स्थिति का जायजा लेते नजर आए। महा भर तक नालों की सफाई का अभियान चलेगा।नगर निगम ने बारिश के पूर्व नालों की सफाई तेज करते हुए शहर के लक्ष्मीपुर स्थित नाले की सफाई से अभियान की शुरूवात की गई है। बारिश पूर्व समय रहते सभी बड़े नालों की साफ सफाई किए जाने की तैयारी कर ली गई है।
ताकि तेज वर्षा में जाम नालों की वजह से पानी भराव की स्थिति उत्पन्न ना हो। माह भर तक लगातार शहर के चारों ओर स्थित नालों की सफाई की जाएगी। महापौर जीवर्धन चौहान के साथ सभापति डिग्री साहू, एमआईसी सदस्य सुरेश गोयल, अशोक यादव, मुक्तिनाथ बबुआ, अमित शर्मा, पार्षद नेहा देवांगन, अन्नू सारथी की मौजूदगी रही। गुरूवार सुबह शहर के लक्ष्मीपुर नाले की सफाई के लिए नगर निगम का अमला जेसीबी के साथ पहुंचा और नाले की सफाई शुरू की गई है। जिन जगहों में नालों के जाम रहने से पानी भराव की स्थिति उत्पन्न होती है ऐसी जगहों को चिन्हित कर लिया गया है। नालों का पानी सड़क में आने से रोका जा सके इसलिए यह अभियान शुरू किया गया निगम अमला पूरी मुस्तैदी के साथ नालों की साफ सफाई में जुटा हुआ है ताकि जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
भुंजबधान तालाब से सफाई अभियान का शुभारंभ

महापौर जीवर्धन चौहान ने विधिवत पूजा अर्चना के जरिए भुंजबधान तालाब से साफ-सफाई अभियान की शुरूवात की है। लंबे समय से देखरेख के भाव में तालाब अपनी पहचान खो था । गर्मी में तालाब पूरी तरह से सुख गया है। ऐसे में तालाब की सफाई की जा रही है। ताकि बरसात का पानी संरक्षित किया जा सके। महापौर जीवर्धन ने जानकारी देते हुए कहा एमआईसी सदस्य अशोक यादव एवं पार्षद नेहा देवांगन के प्रयासों से इस तालाब को सहेजने का प्रयास शुरू किया गया है। यह तालाब काफी पुराना है इसे सहेजने की जरूरत है। पार्षद द्वय की पहल पर इस तालाब के सौदर्यीकरण की तैयारी शुरू की गई है। इसके लिए अनुमानित लागत तैयार किया जा रहा है। विदित हो कि अशोक यादव के पार्षद निधि से इस तालाब की सफाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *