Site icon दो कदम आगे

मिट्ठुमुड़ा तालाब के भूमिपूजन पर मुहल्ले वासियों ने जताया ओपी चौधरी जी का आभार

पिछले डेढ़ दशकों से चले आ रहे मोहल्लेवासियों की मांग मिट्ठुमुड़ा तालाब जिसकी गाथा काफी संघर्षमय रही है। लेकिन कहते हैं न कि संघर्षों की गोद मे बैठकर चलने वालों की नाव कभी डूबा नही करती।
खैर देर आये दुरुस्त आये अंतः माननीय वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए 3,58 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी जिससे मुहल्ले वासियों में एक खुसी की लहर है। और जिन शब्दों में अपने लाडले विद्यायक का धन्यवाद ज्ञापित करें उतना कम है।

आज जब इस तालाब का भूमिपूजन हुआ तब स्थानीय युवा साथियों की भीड़ जमा हुई और माननीय वित्त मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

और कहा कि यह सौगात हमारे लिए किसी संजीवनी से कम नही क्यूंकि मुहल्ले वासियों ने इस तालाब के लिए लंबा संघर्ष किया है पर सरकार किसी की भी हो शिवाय आस्वाशन के हमे कुछ नही मिला आप पहले विधायक हो जिन्होंने इसकी बुनियाद रखी। हम सभी आपके आभारी हैं। रजत शर्मा ने निवेदन किया कि सर कुछ जगहो पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है जिससे तालाब में नशाखोरी,चोरी,लूट,जुआ जैसे सामाजिक बुराई फल फूल रही है इसपर अंकुश लगाने व नकेल कसने सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की शक्त जरूरत है।

एवम तालाब का पानी मई जून की भीषण गर्मी की मार नही झेल पाता और सूखा पड़ जाता है। उस पानी के स्तर को बनाये रखने के लिए बोर उपयोगी रहेगा।
दोनो की बिंदुओं को संज्ञान में रखकर उन्होंने मोहल्लेवासियों को आस्वाशन भी दिया है।
इसमे मुख्य रुप से रजत शर्मा,विजय चौहान,लक्की यादव,संदीप यादव, गौतम कुलदीप,चीनू पांडेय, शंकर चौहान,वीरेन्द्र चौहान,सुधन चौहान,छोटू चौहान,कमलेश यादव,रितेश मेहर,एवम अन्य मोहल्ले वासी उपस्थित रहे

Exit mobile version