Site icon दो कदम आगे

‘मन की बात’ कार्यक्रम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की प्रधानमंत्री के संदेश की सराहना

रायगढ़। कोड़ातराई मंडल के बड़े हरदी बूथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का श्रवण किया गया। इस अवसर पर रायगढ़ विधायक एवं छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद मंत्री चौधरी ने प्रधानमंत्री के संदेश की सराहना करते हुए कहा कि ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के संकल्प को दोहराया है, जो समूचे देशवासियों में न्याय और सुरक्षा का भरोसा बढ़ाता है।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश हर भारतीय में नई ऊर्जा का संचार करता है और राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित थे, जिन्होंने पूरे मनोयोग से कार्यक्रम सुना और प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा ली।

Exit mobile version