रायगढ़। जिले में लगातार बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी से बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा उत्पन्न हो गया है। इसको देखते हुए NSUI जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन के निर्देश पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के जिला सचिव गौरव साव के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जिले के सभी निजी एवं शासकीय स्कूलों में तत्काल प्रभाव से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बीते कुछ दिनों से जिले में पड़ रही तीव्र गर्मी के कारण कई बच्चे बीमार हो रहे हैं। स्कूल जाने के दौरान बच्चों को लू लगने, चक्कर आने, सिर दर्द, बुखार जैसी समस्याएं हो रही हैं। कई अभिभावकों ने लगातार इस विषय को लेकर चिंता जाहिर की है और शिकायत की है कि उनके बच्चों की तबीयत गर्मी के चलते बिगड़ रही है।

गौरव साव ने कहा कि ऐसे हालात में बच्चों को स्कूल भेजना एक जोखिम भरा निर्णय हो सकता है। प्रशासन को इस पर त्वरित निर्णय लेना चाहिए ताकि बच्चों की सेहत सुरक्षित रह सके। भीषण गर्मी में स्कूलों का संचालन बच्चों का भविष्य खतरे में डाल सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से निवेदन किया कि वर्तमान तापमान और स्थिति को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द जिले के समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाए, ताकि बच्चे सुरक्षित रहें और कोई अनहोनी न हो।

इस दौरान मुख्य रूप से करण वैष्णव, नैमिष भोय, बलराम, दुर्गेश, प्रतीक, आर्यन,अवनीश,विकास महापात्रे, सचिन पांडे, विवेक शुक्ला, मो. इमरोज़, देवेश साहू, विमल साहू,आनंद, आशीष, मोहित,आकाश, प्रकाश, NSUI के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *