Site icon दो कदम आगे

छत्तीसगढ़ में IT रेड अपडेट :किन-किन के किस-किस ठिकाने पर चल रही कार्रवाई ।

पूर्व खाद्यमंत्री Amarjeet Bhagat के अंबिकापुर स्थित केनाबांधा स्थित और रायपुर के एमएलए क्वाटर स्थित घर पर भी आईटी की दबिश हुई है। MLA क्वाटर में Amarjeet Bhagat से पूछताछ चल रही है। Amarjeet Bhagat के निज सहायक Rajesh Verma के घर पर भी रेड हुई है Rajesh Verma का घर बलरामपुर के राजपुर में है। इसके साथ ही रायगढ़ में पूर्व मंत्री Amarjeet Bhagat के OSD अतुल शेठे के ठिकानों पर दबिश दी गई है।

राजधानी रायपुर के राजीव नगर स्थित बिल्डर चंद्रभान शेरवानी समेत लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी राजू अरोरा, अमर होरा, कैलाश बजाज, टीटू छाबड़ा के घर पर आईटी ने दबिश दी है।
छत्तीसगढ़ में लगभग सभी बड़े शहरों पर आईटी ने दबिश दी है। जिन लोगों के​ यहां आईटी ने दबिश दी है उनमें नेता से लेकर अधिकारी और व्यापारी तक के नाम शामिल है। IT के इस एक्शन से जहां इनकम टैक्स की चोरी करने वालों में दहशत है। वहीं Congress द्वारा इसे BJP की डराने वाली राजनीति बताई जा रही है।
रायपुर तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के यहां भी आई ने द​बिश दी है। रायपुर में रोमांस क्यू निवासी सड़क निर्माण कंपनी के मालिक विनोद जैन उनके भाई प्रदीप जैन और प्रदीप जैन की पत्नी आशा जैन के यहां भी आईटी की दबिश सामने आयी है।

इधर दुर्ग भिलाई में Chouhan Group के घर और ऑफिस में दबिश दी गई है। बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित घर और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट ऑफिस में कार्रवाई चल रही है। चौहान के घर पर नोट गिनने की मशीन मंगाए जाने की भी सूचना आ रही है।
इसके अलावा नेहरू नगर निवासी कारोबारी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल के ठिकानों पर दबिश हुई है। पप्पू बंसल पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं।
दुर्ग में राइस मिलर विनीत गुप्ता के ग्रीन चौक स्थित पारख कॉम्प्लेक्स में ऑफिस और सिरसा, दुर्ग स्थित हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज पर दबिश दी गई है। भिलाई के पंचवटी सोसाइटी स्थित मकान नंबर 32/8 निवासी एस के केजरीवाल के आईटी ने दबिश दी है। बिल्डर अजय चौहान के दुर्ग बायपास पर स्थित मारुति सुजुकी एरिना शोरूम पर दबिश दी गई है।

Exit mobile version