Site icon दो कदम आगे

रामचंद्र शर्मा को मिला गुरू रविन्द्रनाथ टैगोर अवार्ड1 वर्ष में 5 राष्ट्रीय अवार्ड पाने वाली पहली स्कूल जिला हुआ गौरवान्वित

रश्मि को भी श्रेष्ठ प्राचार्या का पुरस्कार कार्यक्रम गुवाहाटी में

रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल को 1 ही वर्ष में शिक्षा के क्षेत्र का 5वां राष्ट्रीय पुरस्कार गुरू रविन्द्रनाथ टैगोर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। एक उपदेश संस्थान के द्वारा घोषित इस अवार्ड में संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा को रविन्द्र नाथ टैगोर राष्ट्रीय डायरेक्टर अवार्ड तथा प्राचार्या रश्मि शर्मा को श्रेष्ठ प्राचार्या अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। संस्था की सहायिका सुश्री कोमल के द्वारा मेल से भेजी गई जानकारी में बताया गया कि उक्त पुरस्कार 17 मई को आसाम की राजधानी गुवाहाटी में सम्मान के साथ दिया जाएगा। इसमे यह भी बताया गया है कि ज्यूरी मेंबर के द्वारा संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रामचन्द्र शर्मा एवं प्राचार्या रश्मि शर्मा से प्राप्त गतिविधियों के फीडबैक के आधार पर तथा आयोजिका संस्था के द्वारा बनाये गये मापदंड के आधार पर चयन किया गया है। इस सफलता पर जिलेवासियों, संपूर्ण स्कूल स्टॉफ व पैरेन्ट्स एवं विद्यार्थियों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता जाहिर की है। ज्ञात हो कि संस्कार पब्लिक स्कूल अपने बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के लिए प्रसिद्ध है
रामचन्द्र शर्मा
मार्गदर्शक संस्कार पब्लिक स्कूल
इस सफलता पर मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने कहा कि उनका और स्कूल का कर्तव्य है कि विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए जो श्रेष्ठ हो सकता है वह करने का हम प्रयास करते हैं। यह पुरस्कार केवल संस्कार स्कूल नहीं वरन पूरे जिले के लिए गर्व का विषय हैं। हम इसे रायगढ़ की जनता को समर्पित करते हैं।

Exit mobile version