Site icon दो कदम आगे

Delhi-D-Reservation draft से पीछे हटा UGC, विवाद बढ़ने पर वेबसाइट से हटाईं नई गाइडलाइन्स ।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने अपनी वेबसाइट से उस सर्कुलर को हटा दिया है जिसमें यह लिखा गया था कि ST, SC और OBC श्रेणियों के पर्याप्त उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होने पर आरक्षित पदों के “आरक्षण को रद्द” कर दिया जाएगा ।
यूजीसी ने पिछले दिनों अपनी वेबसाइट पर डिरिजर्वेशन को लेकर नई गाइडलाइन्स का एक ड्राफ्ट जारी किया था, जिसमें ये कहा गया था कि ST, SC और OBC उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किसी भी रिक्त सीट को “अनारक्षित” घोषित किया जा सकता है, अगर इन पदों के पर्याप्त उम्मीदवार आवेदन नहीं करते हैं लेकिन इसके बाद जमकर विवाद खड़ा हो गया. इस कदम को कांग्रेस ने कोटा खत्म करने की साजिश करार दिया है. इस मुद्दे पर विवाद के बीच, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने अपनी वेबसाइट से उस सर्कुलर को हटा दिया है ।

Exit mobile version