दो कदम आगे

राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह-2025 का शुभारम्भ

आज दिनांक 14/04/2025 को एनटीपीसी लारा रायगढ़ प्लांट के केऔसुब अग्निशमन केन्द्र में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) श्री रविशंकर मुुख्य अतिथि, सीआईएसएफ के डिप्टी कमाण्डेन्ट श्री महावीर सिंह, सहायक कमाण्डेन्टर्/ अग्नि श्री देवेन्द्र नाथ सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट श्री रामबीर सिंह, एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक/सेफ्टी श्री रंजन कुमार, बीएचइएल के महाप्रबंधक श्री तपस साह और सीआईएसएफ के अन्य अधिकारी और बल सदस्य उपस्थित थे। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अग्निशमन सेवा का शुभारम्भ किया गया तथा सभी अधिकारियों और कर्मचारियो द्वारा शहीद हुये बॉम्बे फायर ब्र्रिगेड के कर्मचारियो को शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धंाजलि अर्पित की तथा सप्ताह के अर्न्तगत होने वाले प्रोग्राम के बारे में बताया गया जिसमें स्कूल के बच्चें, महिलायें, वर्करस और अन्य एजेंसीयो को अग्नि से होने वाले नुकसान से बचाव के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा और अंत में धन्यवाद प्रस्ताव द्वारा प्रोग्राम का समापन किया गया।

Exit mobile version