Site icon दो कदम आगे

छाल पुलिस की ग्राम बरभौना में दबिश, 15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

 रायगढ़*। जिले में अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए छाल पुलिस ने शनिवार 12 अप्रैल को शराब रेड कार्रवाई की। कुरकुट नदी के बरभौना पार इलाके में दबिश देकर पुलिस ने 15 लीटर हाथ भट्ठी से बनी महुआ शराब बरामद की है। मामले में बरभौना निवासी मुरलीधर डनसेना को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहायक उप निरीक्षक उदय सिदार के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शंभु पाण्डेय व अन्य पुलिसकर्मी ग्राम बोजिया, चीतापाली और पुसल्दा क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुरकुट नदी के पास बरभौना पार में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु महुआ शराब जमा कर रखा है। सूचना की तस्दीक और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी ने मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी। वहां मौजूद मुरलीधर डनसेना के पास से तीन प्लास्टिक जरीकेनों में कुल 15 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1,500 रुपये है।
     पूछताछ में आरोपी शराब रखने का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने मौके पर ही शराब को जब्त करते हुए आरोपी मुरलीधर डनसेना (उम्र 47 वर्ष, पिता खुलाल राम डनसेना, निवासी बरभौना थाना छाल) को गिरफ्तार कर थाना लाया, जहां उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
       शराब रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उदय सिदार के साथ प्रधान आरक्षक शंभु पाण्डेय, आरक्षक भगवती प्रसाद लक्ष्मे, तेजभवन कंवर और हरेन्द्र पाल सिंह जगत सक्रिय रूप से शामिल रहे।
Exit mobile version