संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास का तीन दिवसीय सत्संग समारोह मेला का आयोजन ग्राम पिहरा में हर्षोल्लास के साथ किया गया है। इस अवसर पर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुरारी नायक,विशिष्ट अतिथि मण्डल भाजपा अध्यक्ष प्रदीप सतपथी,महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष अरूण शराप,मण्डल भाजपा उपाध्यक्ष गजपति डनसेना,पूर्व जनपद सदस्य द्वय शुकदेव दुआन एवं राजू चौहान थे।
मुख्य अतिथि मुरारी नायक एवं अन्य सभी अतिथियों के द्वारा बाबा गुरु घासीदास के जैतखाम में पूजन वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही सभी ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना किया।
मौके पर सतनामी समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा गांव के समस्त धर्मानुरागी बंधु भगिनी शामिल रहे।
इस समारोह को संबोधित करते हुए सरिया मण्डल भाजपा महामंत्री राधामोहन पाणिग्राही ने गुरु घासीदास बाबा के संदेश मनखे मनखे-एक समान का अनुसरण कर लोगों को बाबा के बताए मार्ग में चलने आह्वान किया और बताया कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ-सबका विकास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलते हुए देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग तक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
बता दें कि इस तीन दिवसीय मेले में प्रतिदिन गायन चौका आरती का आयोजन किया जा रहा है और क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर मेले का आनंद ले रहे हैं।


