मलेरिया बीमारी के नियंत्रण, डेंगू के रोकथाम तथा मानसून से पूर्व कार्ययोजना एवं आवश्यक तैयारी करने के दिए गए निर्देश
रायगढ़/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत ने सीएमएचओ कार्यालय के आरोग्यम सभागृह में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मासिक मलेरिया समीक्षा बैठक ली। सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत ने जिले में मलेरिया बीमारी के नियंत्रण, डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु मानसून से पूर्व कार्ययोजना एवं आवश्यक तैयारी करने हेतु निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने फाइलेरिया रोगियों के रोग प्रबंधन और हाइड्रोसील मरीज के शीघ्र ऑपरेशन करने हेतु समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ टी जी कुलवेदी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैकरा, आईडीएसपी नोडल अधिकारी डॉ केनन डेनियल, जिला डाटा मैनेजर श्री आतिश तिग्गा, व्ही बी डी टेक्निकल सुपरवाइजर श्री निर्मल प्रसाद एवं श्री गौतम प्रसाद, अकाउंटेंट प्रीति शर्मा और जिला एवं विकासखंड से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।