Site icon दो कदम आगे

सुशासन तिहार आवेदन लेने 9 स्थान पर लगेंगे शिविर


रायगढ़। सुशासन तिहर 2025 के तहत सभी 48 वार्डों के लिए नागरिकों से आवेदन प्राप्त करने शहर के अलग-अलग 09 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहां संबंधित वार्ड के नागरिक से मांग एवं शिकायत और विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन कर सकते हैं।
8 से 11 अप्रैल 2025 तक सुशासन तिहार 2025 का आयोजन शुरू हो गया है। इसमें शहर के 9 अलग अलग स्थान पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें कार्यालय नगर निगम में 1 से 48 वार्डों के नागरिकों से आवेदन लिया जाएगा। इसी तरह राजीव नगर सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 01, 02, 03, 04, 39 एवं 40, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मंगल भवन में वार्ड क्रमांक 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13 एवं 20, गौशालापारा सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 05, 14, 15, 16, 17, 18, 19 एवं 46, रायगढ़ स्टेडियम में वार्ड क्रमांक 21, 22, 23, 24, 47 एवं 48, निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में वार्ड क्रमांक 25, 26, 27, 28 एवं 29, कबीर चौक मंगल भवन में वार्ड क्रमांक 30, 31, 32, 33, 34, 35 एवं 41, सोनूमुंडा सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 36, 37, 38 एवं 42 आशा द होप पतरापाली सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 43, 44, 45 के नागरिक आवेदन कर सकते हैं। सभी शिविर के लिए प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो आवेदन प्राप्त करने के साथ ही संबंधित विभाग को आवेदनों के निराकरण के लिए प्रेषित करेंगे।

Exit mobile version