Site icon दो कदम आगे

सुचेतना महिला समिति रायगढ़ क्षेत्र द्वारा सार्वजनिक प्याऊ का उद्घाटन

आज दिनांक 08.04.2025 को महाप्रबंधक कार्यालय, एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के मुख्यद्वार के समीप महिला सुचेतना समिति रायगढ़ क्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमती पवन सिंह के मुख्य आतिथ्य में ‘‘सार्वजनिक प्याऊ‘‘ का उद्घाटन तथा चना-गुड़, लस्सी, मट्ठा, लड्डू और बताशा का वितरण किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सुचेतना महिला समिति की सदस्यायें उपस्थित रहीं।

यह पहल न केवल एक सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण है बल्कि यह भी दिखाता है कि जब इच्छाशक्ति हो तो समाज की भलाई के लिए बहुत किया जा सकता है। श्रद्धा महिला मंडल एस.ई.सी.एल. बिलासपुर के तत्वाधान में किये जा रहे सामाजिक सरोकार कार्यों से प्रेरित एवं समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व के तहत सुचेतना महिला समिति, रायगढ़ क्षेत्र द्वारा श्रद्धा महिला मंडल एस.ई.सी.एल. बिलासपुर के कुशल मार्गदर्शन में इस भीषण गर्मी के मौसम में कर्मचारियों एवं राहगीरों को राहत पहुंचाने के उद्देष्य से किये गये पेयजल केन्द्र का उद्घाटन निश्चय ही सराहनीय कदम है।

माननीय अध्यक्षा महोदया ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य है। इस पेयजल केन्द्र में मुख्यालय आने-जाने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ ग्रामीणों,राहगीरों, बच्चे एवं बुजुर्गों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि आने वाले समय में और भी जनहित के कार्य अनवरत किये जायेंगे जिससे की समाज के सभी तबको को लाभ मिल सके।

इस कार्यक्रम में सुचेतना महिला समिति रायगढ़ क्षेत्र की सदस्या श्रीमती उषा देवांगन , श्रीमती सुजाता राय, श्रीमती स्नेहा अटल, श्रीमती मंजू अहिरवार, श्रीमती ललिता पटेल,श्रीमती भारती साहू, श्रीमती मधुमिता, श्रीमती सरिता कश्यप, श्रीमती रेखा मोदी इत्यादि की सराहनीय उपस्थित रहीं I

Exit mobile version