Site icon दो कदम आगे

शांति पूर्ण एवं भव्य शोभा यात्रा हेतु आयोजन समिति ने आभार जताया

रायगढ़ :-श्री राम नवमी आयोजन समिति ने प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों का आभार व्यक्त किया है।समिति से जुड़े सदस्यों ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा राम के प्रति अनन्य भक्ति का जन सैलाब शहर की सड़को में नजर आया। राम के प्रति हिंदुओं के दिलों में मौजूद अगाध श्रद्धा के प्रति शीश नवाते हुए समिति से जुड़े सदस्यों ने समवेत स्वर से जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन सहित नगर निगम से जुड़े समस्त अधिकारियों सहयोगियों का शांति पूर्ण आयोजन हेतु आभार जताया। पुलिस प्रशासन व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा अपार भीड़ के बाद भी राम भक्तों का अनुशासन मिशाल एवं प्रेरणा दाई रहेगा। समिति आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी दानदाताओं सहित हिन्दू धर्म से जुड़े सभी समाज के प्रति भी अपना आभार व्यक्त करती है जिनके सहयोग से यह आयोजन हर वर्ष भव्य हो रहा है। आयोजन की शोभा को बढ़ाने वाली समितियां टोलिया का भी समिति हृदय से आभार व्यक्त करती है। शोभा यात्रा के मार्ग में सभी राम भक्तों का स्वागत करने वाली सामाजिक संस्थाओं सहित आयोजन से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े राम भक्तों की भी आभारी है जिनके दिन रात की मेहनत की वजह से आस्था का जनसैलाब रायगढ़ की सड़को में उतर आया

Exit mobile version