Site icon दो कदम आगे

शहरवासियोल से शोभा यात्रा में शामिल होने की विनम्र अपील :- रामनवमी आयोजन समिति

रायगढ़:- श्री रामनवमी आयोजन समिति ने जारी अपील में कहा आज निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा में हर हिंदू अवश्य शामिल हो। यह शोभा यात्रा प्रभु राम के जन्मोत्सव को लेकर निकाली जाती है। हिंदुओं के अराध्य भगवान राम कण कण में बसे है एवं हिन्दुओं की अगाध आस्था प्रभु राम से जुड़ी हुई है। प्रभु राम के आदर्शों से हिन्दुओं को अगाध प्रेम है। प्रभु राम का जीवन पूरे देश वासियों को मर्यादा पूर्वक जीवन के लिए प्रेरणा देता है। एक दशक से निकाली जाने वाली यह शोभा यात्रा शहरवासियों के राम भक्ति का संदेश देती है। श्री राम नवमी आयोजन समिति ने जारी अपील में हर हिंदू के घर से एक सदस्य शामिल होने की अपील करते हुए कहा एकजुटता का यह संदेश सनातन की परंपरा का निर्वहन जारी रहे।

Exit mobile version