Site icon दो कदम आगे

बूढ़ी माई मंदिर परिसर की साफ सफाई में तत्परता से जुटा निगम अमला

रायगढ़:- बूढ़ी माई मंदिर परिसर की समुचित साफ सफाई के लिए नगर निगम का अमला तत्परता के साथ जुट गया। मंदिरो से श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। रोजाना भक्तों की इस मंदिर में भीड़ भी जुटती है ।
चैत्र नवरात्र के दौरान मंदिर में दर्शन हेतु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए मंदिर के आस पास समुचित साफ सफाई कराने हेतु महापौर जीवर्धन ने साफ सफाई की कमान स्वय संभाली। उनकी मौजूदगी में निगम के सफाई अमले ने साफ सफाई की। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि दिबेश सोलंकी, डॉ. भानु पटेल, सफाई प्रभारी शिव यादव, रमेश तांती, कमलेश मिश्रा की मौजूदगी भी रही। महापौर जीवर्धन ने शहरवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा मंदिरों से श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी होती है इसलिए मंदिरों के आस पास नियमित साफ सफाई का ध्यान रखा जाएगा।

Exit mobile version