बिलासपुर। प्रार्थी मुकुल यादव पिता खेदूराम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा सिटी कोतवाली बिलासपुर का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.04.2025 के रात्रि करीब 08-09 बजे के बीच गुपचुप खाने पुराना पुल रामसेतू के पास गया था, गुपचुप खाकर पेशाब करने पुल के नीचे गया था जहां दो तीन लड़के मिले जो चाकू निकालकर डराते हुये अपने पास रखे पैसा निकाल नही तो जान से मार देंगे कहकर धमकी देने लगे जिससे डर के कारण जेब में रखे 1000 रू. को निकाला जिसे वे लोग छिन लिये और गले में पहने सोने के लॉकेट को चाकू से काट कर निकाल कर भाग गये, जिससे घटना के संबंध में दोस्तो एवं अपने भांजा आशु यादव को बताने पर वह जबड़ापारा में रहने वाले 3-4 लड़कों का फोटो भेजा जिन्हे पहचान करने पर तीनो का नाम सुमित जायसवाल, देवेन्द्र जाधव एवं सुमित सिंह बताये उक्त तीनो मिलकर चाकू दिखाते हुये पैसा एवं लाकेट लूट कर भाग गये हैं, इसी प्रकार प्रार्थी श्रीकुमार मरावी पिता स्व. रामसिदार निवासी डबरीपारा सरकण्डा का दिनांक 02.04.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि बिलासपुर शहर की ओर अपने एक्टिवा स्कूटी क्र. सीजी 10 ई एम 1204 से घूमने के लिए गया था कि रात्रि करीब 09.00 बजे रामसेतू पूल के पास खड़ी करके फ्रेश होने के लिए पूल के नीचे गया था जो अपने स्कूटी के पास वापस आया तो स्कूटी के पास 2-3 लड़के खड़े थे जो मोबाईल को बात करने के बहाने मांगे और दो लड़के मोबाईल लेकर भाग गये और उसके 2 अन्य साथी जान से मारने की धमकी देते हुये स्कूटी के चाबी को हाथ से छिनकर स्कूटी लेकर भाग गये हैं। उक्त दोनों रिपोर्ट पर पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा तत्काल आरोपी की शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उदयन बेहार एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम रवाना किया गया जिनके द्वारा प्रार्थी के बताये हुलिये एवं नाम के आधार पर संदेही सुमित उर्फ भोला उर्फ भोलू जायसवाल, देवेन्द्र जाधव उर्फ रॉकी उर्फ पिन्टू एवं सुमित सिंह को घेराबंदी कर अरपा पुल के पास पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपने नाबालिग साथियों के साथ मिलकर उक्त प्रार्थियों के साथ लूटपाट करना स्वीकार करते हुये उनके कब्जे से लूटे गये मोबाईल, स्कूटी एवं सोने का लॉकेट जुमला किमती 50000रू. एवं घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनीश सिंह द्वारा प्रकरण में त्वरित एवं कठोर कार्यवाही करने हेतु किया गया था निर्देशित
लूट के दो घटनाओं को अंजाम देकर हो गये थे फरार
थाना – सरकंडा जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
अप.क्र. – 502/2025, धारा – 309(4), 3(5) बीएनएस
अप.क्र. – 503/2025, धारा – 309(4), 3(5) बीएनएस
घटना में प्रयुक्त चाकू किया गया जप्त।
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।
नाम आरोपी:-
01. सुमित जायसवाल उर्फ भोला उर्फ भोलू पिता मुन्ना जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी अंकित विद्या मंदिर के पास जबड़ापारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर।
02. देवेन्द्र जाधव उर्फ रॉकी उर्फ बिट्टू पिता परवेन्द्र राव जाधव उम्र 24 वर्ष निवासी मिश्रा मोहल्ला जबड़ापारा सरकण्डा।
03. सुमित सिंह पिता सोनू सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी जबड़ापारा सरकण्डा।
04.विधि से संघर्षरत 02 बालक