बिलासपुर। एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त साईबर टीप लाईन रिपोर्ट 131135499 के संबंध में कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर आदेश के परिपालन में संबंधित साईबर टीप लाईन रिपोर्ट से संबंधित दस्तावेज एवं सी.डी. का अवलोकन किया गया, जिसमें घटना दिनांक 27.07.2022 को घटना समय 06.43 बजे घटना स्थल गोल बाजार बिलासपुर में मोबाईल नंबर 700032**** के धारक सरोवर हुसैन मलिक पिता अब्दुल मजिद मलिक उम्र 37 वर्ष निवासी मरीमाई तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर के द्वारा नाबालिक बच्चे का अश्लील विडियो / फोटो सोशल मीडिया में वायरल करना पाए जाने पर मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपी को गोलबाजर बिलासपुर में दबिस देकर पकड़ा गया है, आरोपी से मोबाइल एवम सिम जप्त कर अपराध क्रमांक – 114 / 25 धारा धारा 67 – बी आईटी एक्ट 15 (2) पास्को एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय, हमराम स्टॉफ आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, टंकेश साहू, धीरेन्द्र सिंह के विशेष योगदान रहा है।

नाम आरोपी :-

सरोवर हुसैन मलिक पिता अब्दुल मजिद मलिक उम्र 37 वर्ष निवासी मरीमाई तालापारा थाना बिलासपुर छ.ग. ।

गिरफ्तारी दिनांक- 03.04.25

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *