Site icon दो कदम आगे

आम फल बहार की नीलामी 9 अप्रैल को

रायगढ़, शासकीय उद्यान रोपणी बोईरदादर रायगढ़ के आम फल बहार की नीलामी प्रक्रिया 9 अप्रैल 2025 को प्रात: 11 बजे से शासकीय उद्यान रोपणी बोईरदादर, रायगढ़ में किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए उद्यान अधीक्षक शासकीय उद्यान रोपणी, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

Exit mobile version