रायगढ़* । रायगढ़ जिला पुलिस में 34 वर्षों तक सेवा देने वाले प्रधान आरक्षक राजेंद्र बेक 31 मार्च को 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें ससम्मान विदाई दी गई। कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक अमित सिंह ने उनके सेवाकाल की जानकारी देते हुए बताया कि राजेंद्र बेक ने 1990 में मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में आरक्षक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। 1999 में उनका स्थानांतरण रायगढ़ जिले में हुआ, जहां उन्होंने थाना धरमजयगढ़, सारंगढ़, कापू, कोतवाली, लैलूंगा, तमनार और चौकी जोबी में अपनी सेवाएं दीं। 2021 में उन्हें प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया।
       राजेंद्र बेक मूल रूप से जशपुर जिले के कईकछार ग्राम के निवासी हैं। उनकी पत्नी शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं, जबकि उनके दोनों बच्चे स्नातक हैं। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने उन्हें शाल और श्रीफल भेंट कर उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। एसपी पटेल ने मुख्य लिपिक श्रीमती मनोरमा बहिदार से पेंशन और अन्य भत्तों की जानकारी लेकर तत्काल भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित कराई, जिसके तहत शाम तक सेवा सम्मान राशि जारी कर दी गई।
      इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, डीएसपी मुख्यालय साधना सिंह, निरीक्षक सुखनंदन पटेल, मुख्य लिपिक श्रीमती मनोरमा बहिदार सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *