रायगढ़ _ कोलाहल से दूर शुद्ध , स्वच्छ व शांत वातावरण में अवस्थित कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग चिटकाकानी पोस्ट जुड़ा में जूनियर छात्र – छात्राओं ने अपने सीनियर भैया – दीदियों के लिए फेयरवेल पार्टी का सफल आयोजन किया गया | विदित हो कि आईएनसी के मापदण्ड के अनुरूप कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग चिटकाकानी में नर्सिंग के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर सर्वसुविधा उपलब्ध कराने में नित प्रतिदिन नए – नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है जिसके फलस्वरूप अध्यनरत छात्र – छात्राओं जबरदस्त खुशी का माहौल है।श्री मुकेश कुमार अग्रवाल ( डायरेक्टर) कैरियर एडूकोम एकेडमी मुख्यालय रायपुर के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति कदम्ब त्रिपाठी जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती की छायाचित्र पर मुख्य अतिथि श्रीमती कदम्ब त्रिपाठी,शंभु खम्हारी प्राचार्य फार्मेसी कॉलेज , आकाश लाल उप प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज एवं स्टाफ , विद्यार्थियों के द्वारा पूजा अर्चना किए गए । तत्पश्चात कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बच्चों के द्वारा शानदार स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई । इसी स्वागत के कड़ी में सभी सीनियर विद्यार्थियों का भी स्वागत किया गया । उसके बाद कार्यक्रम को मनमोहक बनाने के विविध प्रकार के भी गेम रखे गए जिसमें रैमपोक, शॉर्टपेपर पर डांस करना, एकदम कम समय पर गुब्बारे फोड़ने आदि छात्र – छात्राओं को रूचि के साथ मनोरंजन करने को देखते बन रहे थे। प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभागियों को नगद पुरुस्कृत किया जाता रहा। सीनियर विद्यार्थियों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बीते चार सालों को याद करते हुए बहुत ही कम समय में ये पल बीत गए की बात कही तथा कॉलेज के अनुशासन एवं बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा के लिए कॉलेज प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मिस ईवनिंग कु हुलसी यादव मिस्टर ईवनिंग एडविन केरकेट्टा , मिस फेयरवेल गरिमा साव मिस्टर फेयरवेल दीपेश पटेल, मिस प्रिंसेस सपना जाग़डे मिस्टर प्रिंसेस हेमंत सिदार को नवाजा गया। वहीं पूरे सत्र में अनुशासन और बेहतर क्रियाकलाप के लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर के रूप में मिस्टर एडविन केरकेट्टा को दिया गया । कार्यक्रम में प्रभावी ढंग से मंच संचालन कु कविता पटेल और कु प्रिया राट्रे के द्वारा किया गया तथा उक्त फेयरवेल पार्टी को सफल , शानदार बनाने के सिक्स्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने पूरे मेहनत और लगन के साथ सफल बनाया । इस अवसर पर कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के सभी स्टाफ तथा विद्यार्थियों की सहयोग उपस्थिति शत प्रतिशत भी रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *